पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 07 पेटी शराब और मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार


करैरा: थाना करैरा पुलिस ने अवैध मदिरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 07 पेटी देशी प्लेन मदिरा और एक हीरो डिलेक्स मोटर सायकिल को जप्त किया है, जिसकी कुलमती 86,000 रुपये है। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी सूर्यप्रताप सिंह उर्फ भोलू राजा, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम दिदावली को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ-सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, और अवैध शराब की धरपकड़ के लिए जीरो टालरेन्स नीति अपनाई जा रही है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस ने यह कार्रवाई की।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोलू परमार एक मोटर सायकिल पर अवैध शराब लेकर ग्राम हाजीनगर पर खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तस्दीक हेतु उक्त स्थान पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति मोटर सायकिल पर बैठा हुआ है और जैसे ही पुलिस उसकी ओर बढ़ी, उसने भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी ने अपने पास कोई वैध लाइसेंस नहीं होना बताया। उसके खिलाफ थाना करैरा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

इस कार्रवाई को सफल बनाने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद छावई, सउनि चरन सिंह, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर राधेश्याम जादौन, आर सुरेन्द्र रावत, और आर मलखान गुर्जर का योगदान रहा।