शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी के मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है। पिता, जगदीश केवट, ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी आ 0 केवट को राममिलन केवट ने मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया।
जगदीश केवट ने बताया कि 22 फरवरी 2025 को उनकी नाबालिग पुत्री और पत्नी घर पर थीं, तभी राममिलन और उसके पिता राजू केवट उनके घर पहुंचे और आरती को बहलाकर अपने साथ ले गए। इस घटना की गवाह उनकी पत्नी भी हैं। जगदीश ने यह भी बताया कि आरोपी ने उनसे जेवरात और नगद 15-20 हजार रुपये भी लिए हैं।
जगदीश ने पिछोर थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली। उन्होंने दो बार शिकायती पत्र देने की कोशिश की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस नाकामी के बाद जगदीश ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की।
जगदीश ने प्रशासन से अपील की है कि वे राममिलन केवट और उसके पिता के खिलाफ उचित कार्रवाई करें, ताकि उनकी बेटी सुरक्षित घर लौट सके। जगदीश को डर है कि आरोपी उनकी नाबालिग पुत्री को बेच सकते हैं या उसकी हत्या कर सकते हैं।
इस संबंध में पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई ने बताया कि लड़की झांसी में अपने जीजा के यहां से गायब हुई थी और जब थाने लाई गई, तो बच्ची ने बताया कि कोई घटना नहीं हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि फरियादी पिछोर क्षेत्र के निवासी हैं और उनकी बेटी झांसी में अपने जीजा के पास रह रही थी।
Post a Comment