सफल आयोजन के सुपर हीरो का नाम है नरोत्तम मिश्रा .
पिछोर जिला शिवपुरी शिवपुरी . भाजपा के लिए हमेशा से कड़वे अनुभव वाली रही पिछोर विधानसभा में आज हुए कार्यक्रम में भारी जनसैलाव उमड़ पड़ा। जनता इतनी की सभा स्थल तो छोडो पूरे पिछोर में पैर रखने को जगह नहीं थी ... इस सफल आयोजन के सुपर हीरो का नाम है नरोत्तम मिश्रा .
मध्यप्रदेश शासन के सबसे कद्दावर मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विश्वसनीय साथी डॉ नरोत्तम मिश्रा जिन्हें अब ग्वालियर चम्बल संभाग में विकास के मसीहा के नाम से जाना जाता है उन्होंने दतिया के पड़ोसी विधानसभा क्षेत्र पिछोर को भी 2200 करोड़ से अधिक लागत की वृहद सिंचाई लोअर ओर परियोजना की सौगात दी . इस परियोजना का शिलान्यास करने आज सीएम शिवराज सिंह चौहान जब पिछोर पहुंचे तो एतिहासिक जनसैलाव देखकर उनकी बांछें खिल गईं क्योंकि जिस क्षेत्र में यह कार्यक्रम था वहाँ कांग्रेस के सबसे दमदार विधायक केपी सिंह का सिक्का चलता है वे दो दशक से भी अधिक समय से विधायक हैं , भाजपा की हालत पिछोर में शून्य बटे सन्नाटा सी रहती आई है .इसलिए इस क्षेत्र में एतिहासिक आयोजन की ज़िम्मेदारी ,स्थानीय मंत्री यशोधरा को दरकिनार कर मुख्यमंत्री ने अपने विश्वसनीय और ऊर्जावान मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंपी .नरोत्तम मिश्रा ने मात्र 2 बार पिछोर क्षेत्र का भ्रमण किया और कार्यकर्ताओं के कान में ऐसा गुरु मंत्र फूंका की सभी ऊर्जा से लवरेज हो गए . आज पिछोर में उमड़ी अपार जनता को देख यहाँ म्रतप्राय सी पढ़ी भाजपा को संजीवनी मिल गई . हर तरफ ,हर कोई इस सफल आयोजन के लिए नरोत्तम मिश्रा का ही नाम ले रहा है । पूरे क्षेत्र में नरोत्तम मिश्रा विकास के मसीहा नाम से पहचाने जाने लगे हैं .
Post a Comment