मंथन न्यूज़ दिल्ली -
नोटबंदी के खिलाफ अपोजिशन का विरोध जारी है। लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। पीएम लोकसभा में नजर आए, लेकिन अपोजिशन उनके बयान की मांग कर रहा है। अपोजिशन राज्यसभा में भी पीएम को बुलाने की मांग कर रहा था। तब उपसभापति ने कहा, ''ऐसी कोई परंपरा या नियम नहीं कि पीएम को बुलाया जाए। नोटबंदी का मामला वित्त मंत्रालय से जुड़ा है, मैं वित्त मंत्री को बुला सकता हूं।'' इस बीच, अपोजिशन पार्टियों ने कहा कि 28 नवंबर को देशभर में एक साथ नोटबंदी का विरोध करेंगी। संसद से लाइव अपडेट्स...
- 2.32PM:राज्यसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित।
- 2.31PM:पीएम को बुलाने की मांग। वेल में आकर अपोजिशन ने की नारेबाजी।
- 2.22PM: सपा नेता के कमेंट से भड़के बीजेपी के मेंबर
- सपा सदस्य नरेश अग्रवाल, ''सदन में आने के 2 हजार रुपए मिलते हैं।'' इस पर बीजेपी सदस्यों ने आवाज उठाई।
- उपसभापति ने पीजे कुरियन ने कहा, ''सदन का सभी सदस्य सम्मानित है। किसी पर ऐसी टिप्पणी नहीं की जा सकती। आपके इस शब्द को एक्सपंज किया जा रहा है।''
- हालांकि, अग्रवाल ने कहा, ''हमें 2 हजार भत्ता मिलता है। इसलिए मैं उसे बढ़ाए जाने की मांग कर रहा था।''
- पर मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, ''यहां भत्ते के लिए नहीं आते। आपने आपत्तिजनक कमेंट किया है, इसे हटाया जाना चाहिए। ''
- 2.10PM: उपसभापति ने कहा- पीएम को नहीं बुला सकता
-नरेश अग्रवाल ने कहा,''अगर सभापति की गैरमौजूदगी में उपसभापति को सभी अधिकार है तो पीएम को क्यों नहीं बुलाते सदन में? आप चाहें तो सदन की राय ले लीजिए। पीएम को बुलाइए।''
इस पर उपसभापति ने कहा, ''नोटबंदी का मामला वित्त मंत्रालय से जुड़ा है। मैं वित्त मंत्री को बुला सकता हूं। लेकिन चेयर किसी और मंत्री या पीएम को बुलाने की मांग नहीं मान सकता। इसका कोई नियम नहीं है। ऐसी परंपरा नहीं है।''
-''मेरा अनुरोध है कि बहस शुरू कीजिए, आपको कैसे पता कि पीएम नहीं आएंगे। वो आ सकते हैं।''
- 2.05PM:सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा, ''बीजेपी किराए के मेंबर लेकर आती है।'' इस पर हंगामा। बीजेपी ने जताई आपत्ति जताई।
- 02.00PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू।
- 12.36PM:हंगामे के कारण लोकसभा कल तक के लिए स्थगित।
- 12.35PM:लोकसभा में मंत्री अनंत कुमार बोले, ''जनता सरकार के साथ है। सरकार काले धन पर एक दिन नहीं दो-तीन दिन तक चर्चा के लिए तैयार है। चर्चा में अपोजिशन कुछ अच्छे सुझाव देता है तो हम उसपर विचार भी करेंगे।''
- 12.25PM: वेंकैया नायडू ने कहा कि हमने ऐतिहासिक और साहसिक फैसला लिया है। नोटबंदी पर पूरा देश मोदी के साथ है। चर्चा होनी चाहिए, स्थगन का कोई सवाल ही नहीं है।
- 12.20PM: शिवसेना के सांसद ने कहा कि हम पीएम से मिले थे, उन्होंने अच्छा आश्वासन दिया।
- 12.10PM:लोकसभा में नोटबंदी पर चर्चा। अपोजिशन वोटिंग नियम वाले के तहत चर्चा की मांग कर रहा है।
- 12.00PM:हंगामे और नारेबाजी के चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित।
- 11.05AM:राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा। लोकसभा में नोटबंदी पर चर्चा हो सकती है।
- 11.00AM:राहुल गांधी ने कहा-नोटबंदी एक घोटाला है। इसकी जांच होनी चाहिए। पीएम को सदन में आकर बयान देना होगा।
- 10.10AM:मायावती ने कहा, ''नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रपति पीएम को तलब करें। लोगों की दिक्कतों को दूर करने का निर्देश दें।''
- 9.50AM: कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''पीएम अपना नाम कमाने में लगे हैं। जनता को हो रही असुविधा की ओर उनका ध्यान नहीं है।''
- 9.50AM: धरने में कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी भी पहुंचे हैं।
- 9.40AM: संसद परिसर में गांधी मूर्ति के सामने अपोजिशन का विरोध प्रदर्शन। इसमें 13 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं।
विरोध के लिए एकजुट हुआ विपक्ष
- बुधवार सुबह संसद परिसर में अपोजिशन पार्टियां नोटबंदी के मुद्दे पर एकजुट नजर आईं।
- 13 पार्टियों के 200 सांसदों के विरोध में उतरने का दावा किया गया।
- टीएमसी, कांग्रेस, सपा और जेडीयू के सांसद गांधीजी की मूर्ति के सामने विरोध करने पहुंचे।
राहुल गांधी ने क्या रखी 3 मांगें
- पहली मांगःकांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट ने कहा, ''सबसे पहले हमारी मांग है कि पीएम इस देश को रिप्रजेंट करते हैं तो संसद आएं। पूरी डिबेट में बैठना चाहिए। उन्हें सुनना पड़ेगा।''
- दूसरी मांगः ''हमें लगता है कि इस फैसले के पीछे एक स्कैम है। लगता है कि पीएम और उनके पार्टी प्रेसिडेंट ने अपने लोगों को पहले बताया था। जेपीसी जांच हो।''
- तीसरी मांगः ''सभी दल ब्लैकमनी के खिलाफ लड़ रहे हैं। सवाल ये है कि क्यों 100 करोड़ लोगों को परेशान किया गया? देश इस हिसाब से नहीं चल सकता। आपने इकोनॉमी को झटका दे दिया।''
- बता दें कि बीजेपी ने कहा था कि राहुल और पूरा अपोजिशन कन्फ्यूज है, समझ में ही नहीं आ रहा है कि वे क्या बोलें और उनकी मांग क्या है?
बीजेपी ने कहा- चर्चा से भाग रहा है अपोजिशन
- बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा, ''कांग्रेस-अपोजिशन कन्फ्यूज हैं। पहले चर्चा की मांग कर रहे थे, हम चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन वो अब कुछ और कह रहे हैं। वो बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं।''
- ''सरकार नहीं, अपोजिशन चर्चा से भाग रही है। अगर पीएम सदन में आ भी जाएंगे तो अपोजिशन कुछ और मांग करने लगेगा।''
- ''जब पार्लियामेंट चल रही हो तो हमें नियम-कानून के हिसाब से चर्चा करनी होती है।''
मंगलवार को संसद में क्या हुआ था
- नोटबंदी पर संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को भी हंगामा हुआ।
- लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, राज्यसभा भी कई बार स्थगित करनी पड़ी
पूनम पुरोहित