एमपीः कार में मिले चार करोड़ रुपए के नोट, 500-1000 के नोटों की खेप जब्त

मंथन न्यूज़ -मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में पुलिस ने एक कार से चार करोड़ रुपए के नोट जब्त किए है. पुलिस को एक कारोबारी की कार की तलाशी के दौरान नोटों से भरे तीन सूटकेस मिले हैं. पुलिस और आयकर विभाग पूरे मामले की तफ्तीश कर रहे है.
एमपीः  कार में मिले चार करोड़ रुपए के नोट, 500-1000 के नोटों की खेप जब्त
दरअसल, बुरहानपुर जिले के नेपानगर में अगले सप्ताह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इस वजह से जिले की सीमाओं को सील कर हर जगह चेकिंग की जा रही है.
शाहपुर पुलिस ने अंतुर्ली फाटे पर चेकिंग के दौरान महाराष्ट्र पासिंग की एक कार को रोका. कार में बैठे मलकापुर निवासी शब्बीर हुसैन ने खुद को कारोबारी बताया. कार में शब्बीर, उसकी बहू और बेटी थी.
इस दौरान पुलिस की नजर कार में रखे तीन सूटकेस पर पड़ी तो कारोबारी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो कारोबारी ने कहा इनमें रुपए हैं. पुलिसकर्मियों ने सूटकेस खोले तो उनमें 500 और 1000 रुपए के नोट रखे हुए थे.
लंबी पूछताछ के बावजूद शब्बीर इतनी बड़ी रकम के सोर्स के बारे में बताने में नाकाम रहा. इस वजह से पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग के अफसरों को भी इस बात की जानकारी दे दी.
वहीं, शब्बीर के नोटों के साथ पकड़े जाने पर उसके काफी रिश्तेदार भी शाहपुर पुलिस थाने पहुंच गए. इस दौरान शब्बीर दोहराता रहा कि वह बुरहानपुर में दरगाह हकीमी के दर्शन करने आया था और उसे वापस महाराष्ट्र के शेगांव जाना था. हालांकि, नकद राशि के बारे में वह चुप्पी साधे रहा.
500 और 1000 रुपए के नोटों के बंद होने के बाद इस तरह बड़े पैमाने पर करंसी ले जाने को कालेधन को सफेद करने और जिले में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से जोड़कर देख जा रहा है.
इस वजह से चुनाव आयोग को भी अवगत करा दिया गया है.
                                                       पूनम पुरोहित