इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था उनके कब्जे में भारतीय वायुसेना के दो पायलट हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस दावे की पुष्टि की थी.
विदेश मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि भारतीय वायुसेना के लापता हुए विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान पाकिस्तान के कब्जे में हैं. भारत ने पाकिस्तान की तरफ से पायलट का वीडियो जारी करने की आलोचना की है.पाकिस्तान मिलिट्री की मीडिया विंग के प्रमुख मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बुधवार को कहा कि भारतीय वायुसेना के एक पायलट उनके कब्जे में हैं. इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि वायुसेना के दो पायलट उनके पास हैं.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खॉन ने भी अपने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि उनके कब्जे में भारतीय वायुसेना के दो पायलट हैं. हालांकि अब पाकिस्तान की सेना अपने दावे से पलट गई है.बता दें कि बुधवार को पाकिस्तानी लडाकू विमानो की घुसपैठ के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ कर सैन्य ठिकानों पर हमला किया. भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन मार गिराया.विदेश मंत्रालय ने सूचना दी कि इस कार्रवाई के दौरान दुर्भाग्यवश भारत ने एक मिग-21 विमान खोया है, जिसका पायलट लापता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तान दावा कर रहा है कि भारत का एक पायलट उसके पास है, हम इसकी जांच कर रहे हैं.'सूत्रों का कहना है कि भारत पाकिस्तान के कब्जे में अपने पायलट को कुटनीति के जरिए छुड़ाएगा या यूएन की मदद लेगा. पाकिस्तान ने अभी औपचारिक रूप से इस बात की सूचना भारत को नहीं दी है
Post a Comment