*मिनी मैराथन "रन फॉर डेमोक्रेसी" 23 अप्रैल को*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मिनी मैराथन का आयोजन 23 अप्रैल को किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री आदित्य पाठक ने बताया कि "रन फ़ॉर डेमोक्रेसी" मिनी मैराथन का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में 23 अप्रैल को किया जा रहा है । इस मिनी मैराथन के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज मे शत प्रतिशत मतदान के लिए संदेश देना चाहती है। विद्यार्थी परिषद आगामी लोकसभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन 23 अप्रैल को सुबह 8 बजे गांधी पार्क मैदान से प्रारंभ होकर हंस बिल्डिंग,न्यू ब्लॉक, आर्य समाज रोड,कस्टम गेट, कोर्ट रोड होते हुए पुराने बस स्टैंड पर समाप्त होगी।
जानकारी देते हुए विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री आदित्य पाठक ने बताया कि "रन फ़ॉर डेमोक्रेसी" मिनी मैराथन का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में 23 अप्रैल को किया जा रहा है । इस मिनी मैराथन के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज मे शत प्रतिशत मतदान के लिए संदेश देना चाहती है। विद्यार्थी परिषद आगामी लोकसभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन 23 अप्रैल को सुबह 8 बजे गांधी पार्क मैदान से प्रारंभ होकर हंस बिल्डिंग,न्यू ब्लॉक, आर्य समाज रोड,कस्टम गेट, कोर्ट रोड होते हुए पुराने बस स्टैंड पर समाप्त होगी।
पाठक ने कहा कि समाज का सबसे जागरूक तबका विद्यार्थी एवं युवा है जो जाति धर्म से उठकर देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए लड़ता है। लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। विद्यार्थी परिषद शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक कर रही है और नोटा में जा रहे व्यर्थ मतों को सही जगह व राष्ट्र के विकास को प्राथमिकता देने वाली जगह मत करने हेतु प्रेरित कर रही है।शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को लेकर ही यह मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिवपुरी में इस मिनी मेराथन का बैनर लॉन्च किया।जिसमे मुख्य रूप से जिला संयोजक वेदांश सविता, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य राहुल पड़रिया, मनशिखा गोयल, मयंक राठौर, निकेतन शर्मा, आदित्य पाठक, प्रधुम्न गोस्वामी, प्रशांत राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment