मंथन न्यूज़ डॉट इन शिवपुरी ----राष्ट्रीय कृषि बिमा योजना के तहत कृषको को बिमा राशि विरतण किये जाने के हेतु 10 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर कृषक मेले एवं कृषक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह जी कृषको को बिमा राशि वितरण करेंगे !कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा की 10 दिसंबर को राष्ट्रीय कृषि बिमा योजना के तहत खरीफ 2015 का बिमा राशि का वितरण जिले के प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह जी के आतिथ्य में कृषि मेला किया जाएगा !कलेक्टर श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कृषि एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को दिशा निर्देश दीये है की कृषको से संपर्क कर 10 तारीख को होने बाले कृषक मेले में आने हेतु मुख्य मंत्री द्रारा भेजे गए आमंत्रण पत्र प्रदाय कर कृषको को मेले में आने हेतु आग्रह करे !
Post a Comment