आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराना सरकार का ऐतिहासिक कदम- डाॅ.राघवेन्द्र शर्मा

 भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सबके लिए आवास 2022 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में आज ग्रामीण क्षेत्रों के 8 हजार आवासहीन हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए। जबकि जिले में 10 हजार 500 आवास प्रदाय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
म.प्र.बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डाॅ.राघवेन्द्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय शिवपुरी में स्थित पोलोग्राउण्ड में सबके लिए आवास 2022 के तहत आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला-बैजनाथ यादव ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पोहरी श्री प्रहलाद भारती, विधायक कोलारस श्री राम सिंह यादव, कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डे, नगर पालिका शिवपुरी के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, जनपद पंचायत शिवपुरी के अध्यक्ष श्री पारम सिंह रावत, जनपद अध्यक्ष बदरवास श्रीमती मिथलेश यादव, जनपद अध्यक्ष पिछोर श्री लोकपाल सिंह लोधी, जनपद अध्यक्ष नरवर श्री मुकेश खटीक, जनपद उपाध्यक्ष शिवपुरी श्री अशोक ठाकुर, नगर पालिका के उपाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा अन्नी, जिला पंचायत सदस्य श्री बंटी रघुवंशी, जनपद पंचायत बदरवास उपाध्यक्ष श्री रामवीर सिंह यादव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं हितग्राही आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान जिला धार (मनावर) में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के आवास वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुदंरलाल पटवा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गई।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डाॅ. राघेवन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीनों का लम्बे समय से आवास का जो सपना था अब पूर्ण होगा और उन्हें आवासहीन के अभिशाप से मुक्ति भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने का केन्द्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। ऐसे लोग जिनके पास सिर ढकने के लिए कोई सहारा नहीं था। ऐसे में इस योजना के माध्यम से आवास देकर उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में साढ़े तीन लाख आवासहीनों को आवास देने का ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। डाॅ. शर्मा ने कहा कि 2022 तक कोई भी आवासहीन आवास के बिना नहीं रहेगा। 
डाॅ. शर्मा ने इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुदंरलाल पटवा के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पटवा जी ने हमेशा जीवनभर दीन-दुखियों की सेवा करते हुए उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ी। स्व.पटवाजी के किए गए कार्य हमें हमेशा प्रेरणा एवं मार्गदर्शन देते रहेंगे। डाॅ.शर्मा ने हितग्राहियों एवं निर्माण एजेन्सियों से आग्रह किया कि जो भी आवास भवन बनाए वह पूर्ण मापदण्डों के अनुरूप पूरी गुणवत्ता के हो। 
विधायक श्री प्रहलाद भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आवासहीनों को आवास वितरण का कार्य आज पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शिवपुरी में भी 8 हजार आवासहीनों को आवास के स्वीकृति पत्र प्रदाय किए जा रहे है। जिनके आवास का सपना पूर्ण होगा। उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में प्रदेश सरकार को चैथी बार कृषि कमर्ण पुरस्कार प्राप्त हुआ है। प्रदेश में जहां 10 साल पूर्व 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती थी। वहीं अब 40 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा बढ़ी है। कई योजनाओं को अन्य राज्य भी क्रियान्वित कर रहे है। 
कोलारस विधायक श्री राम सिंह यादव ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि योजना का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो और इसकी समय-समय पर अधिकारियों द्वारा भी मोनीटरिंग की जाए। कार्यक्रम को जनपद पंचायत अध्यक्ष पिछोर श्री लोकपाल लोधी, नरवर श्री मुकेश खटीक, शिवपुरी श्री पारम सिंह रावत, जनपद पंचायत बदरवास के उपाध्यक्ष श्री रामवीर सिंह यादव ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सहायक यंत्री श्री एम.के.शर्मा एवं उपयंत्री श्री सुरेन्द्र गिल, जनपद पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एन.एस.नरवरिया ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।