मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 92 साल के थे।११ नबम्बर 1924 को जन्मे पटवा ने जनसंघ से अपने राजनीति केरियर की शुरुबात के थी मध्य प्रदेश में पहली बार बीजेपी की सरकार बनने पर पटवा को पार्टी ने पटवा को मुख्य मंत्री बनाया था सुन्दर लाल पटवा के निधन के बाद मध्ये प्रदेश सरकार ने तीन दिन का राजकीय अवकाश की घोषड़ा की है
पीएम मोदी ने पटवा के निधन पर शोक जताया। पीएम ने कहा कि वह बहुत ही मेहनती और ईमानदार नेता थे, शिवराज सिंह चौहान ने कहा की पटवा के एमपी सीएम के पद पर रहते हुए किए गए बेहतरीन काम को हमेशा याद किया जाएगा। मंथन न्यूज़ की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दर लाल पटवा को आत्मीय श्रधांजलि ईष्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे

Post a Comment