मंथन न्यूज़ भोपाल -मंत्रीमंडल की बैठक सीएम ने नर्मदा सेवा यात्रा की समीक्षा की। यात्रा को शुरू हुए अब तक 9 दिन हो चुके है, जिसमें से 5 दिन सीएम भी यात्रा में शामिल हुए थे। सीएम ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों को कैशलेस बनाने के निर्देश दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी वित्तमंत्री जयंत मलैया को सौपी गई है। बैठक में 56 अशासकीय स्कूलों को सरकारी करने को हरी झंडी दे दी गई। इसके लिए सरकार पर हर साल 12 करोड़ रुपए खर्च आएगा। 28 दिसंबर को पूरे प्रदेश में एक साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम होंगे।

इस दौरान सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में रहेंगे। सुवासरा में बनने वाली सौर ऊर्जा परियोजना से एनटीपीसी बिजली खरीदेगी। इसी के साथ बैठक में दतिया के मेडिकल कॉलेज के लिए 1685 पदों को मंजूरी दे दी गई। सीएम ने जनवरी से प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।
जेलों में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश
जेल विभाग की मंत्रालय में समीक्षा के दौरान सीएम ने प्रदेश की जेलों में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जेल की सुरक्षा में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश की एक जेल हाई सिक्युरिटी वाली अंडा जेल बनेगी। बस्ती के बीच जेलों को बाहर शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव बनेंगे
- पूनम पुरोहित
Post a Comment