सुशासन दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी बाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने उपस्थित शासकीय सेवकों सहित सभी को सुशासन दिवस की शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सुशासन के उच्च मापदण्डों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहेंगे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज आयोजित सुशासन दिवस का कार्यक्रम मुख्यवक्ता श्री पुरूषोत्तम गौतम के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रमोद भार्गव विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.ए.प्रजापति सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री पुरूषोत्तम गौतम ने कहा कि श्री अटल जी भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष थे। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने एक इतिहास बनाया, उन्हीं के कार्यक्राल में पोखरण परमाणु विस्फोट किया गया। उन्होंने कहा कि श्री अटल जी जब विदेश मंत्री थे, तब उन्होंने सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में अपना भाषण दिया था। श्री गौतम ने कहा कि हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार एवं उसको बढ़ावा देने में भी उनका विशेष योगदान रहा है। श्री अटलजी ने विभिन्न समाचार पत्रों का संपादन भी किया। श्री अटल जी के के कार्यकाल में ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वर्ण चतुर्भुज सड़क योजना, नदी जोड़ो जैसी अनेको महत्वपूर्ण योजनाए शुरू कर समकालीन भारत के इतिहास को गौरवान्तिव किया।
वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रमोद भार्गव ने कहा कि श्री अटलजी के किए गए कार्यों को प्रतीक स्वरूप उनका जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सुशासन एक मूलमंत्र है। श्री वाजपेयी ने अपने धर्म के साथ-साथ अन्य सभी धर्मों का भी पूर्ण सम्मान किया। श्री वाजपेयी जी ने कहा था कि समाज में उदारता, समरसता लानी है तो गांधीवाद को भी शामिल करना होगा। श्री भार्गव ने कहा कि श्री अटल जी ने विपक्ष में रहते हुए भी सभी नेताओं को पूर्ण सम्मान दिया। उन्होंने हमेशा संसद की गरिमा को कभी नहीं खोया, अपनी बात पूरी शालीनता के साथ संसद में रखी। श्री अटलजी ने बंगलादेश के उदय के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी को भी दूर्गा कहकर उनका सम्मान किया था। श्री भार्गव ने कहा कि अटल जी इस अंचल से जुड़े होने के कारण हम सभी के लिए गौरव की बात है। अटल जी का जीवन दर्शन व्यापक है। उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सरकार में रहते हुए विभिन्न दलों से समन्वय बनाकर देश को आगे ले जाने का कार्य किया।
कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने शासन द्वारा मनाए जा रहे सुशासन दिवस के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य शासन ने भी सुशासन की दिशा में कई कदम उठाए है। शासकीय सेवकों को अपने कार्य के प्रति जवावदेही सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि श्री अटल जी जैसे बहुत़ कम लोग होते है, जो जीते-जी क्विदंती बन जाते है। लोग उनके भाषण एवं विचारों को सुनने के लिए उमड़ पड़ते थे। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में लोक सेवा गांरटी के जिला प्रबंधक श्री रवि शर्मा ने भी सुशासन की दिशा में कैशलेस को बढ़ावा देने हेतु ‘‘मेरा मोबाइल.. मेरा बैंक... मेरा बटुवा..’’ पर प्रकाश डाला और कहा कि जिले में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अब नागरिकों को 163 सेवाए प्रदाय की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिनियम के तहत समय-सीमा में सेवाए न देने पर संबंधित अधिकारियों पर अर्थदण्ड के रूप में 55 हजार की राशि बसूली की गई है। उन्होंने सुशासन की दिशा में सीएम हेल्पलाईन, समाधान ऑनलाईन आदि के संबंध में भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश मिश्रा ने किया।
Post a Comment