सडक हादसे में बच्ची, महिला सहित 5 घायल


शिवपुरी  – बाइक पर सवार होकर पोहरी से खतोरा जा रहे लोग जैसे ही शहर की सीमा में आये तभी सामने आ रही एक आल्टो कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी  आमने सामने की इस भिडंत में बाइक पर सवार एक महिला, एक छोटी बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए  इस टक्कर के बाद पीछे आ रही एक अन्य बाइक भी कार से टकरा गई जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए  हादसे के बाद कार चालक मौके पर कार छोड़ कर फरार हो गया  डायल 100 द्वारा इन घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया है जहाँ सभी का इलाज जारी है  घायलों में महिला अभिलाषा जाटव की हालत गंभीर बनी हुई है  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है