शिवपुरी - कोतवाली थाना क्षेत्र के मनियर इलाके में जहरीले मूंगफली दाने खाने से एक बच्ची की मौत व एक बच्ची हालत बिगड़ गई जिसे जिला चिकित्सालय से ग्वालियर रेफर कर दिया है । जानकारी के अनुसार एक मन्दबुद्धि पिता ध्रुव धाकड़ ने चूहामार दवा मिलाकर कुछ मूंगफली के दाने रख दिए थे । शाम को जब ध्रुव की दो बच्चियों तनु 3 वर्ष और मुखी 4 वर्ष ने इन मूंगफली दानो को देखा तो दोनों ने वो खा लिए। कुछ घंटो ही उनको उलटिया होना शुरू हो गयी। देर रात जब बच्चियों के चाचा को जानकारी मिली तो वो ही बच्चियों को लेकर अस्पताल पहुंचा जहाँ इलाज के दौरान तनु की मौत हो गयी और मुखी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। अस्पताल पुलिस चोकी में मामला है और इसमें विवेचना के बाद मामला दर्ज किया जायेगा।
Post a Comment