रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतर रहे एक युवक का पांव फिसल गया। यह देख यात्री सकते में आ गए। जैसे ही आरपीएफ हेड कांस्टेबल की नजर युवक पर पड़ी, उन्होंने उसे खींच लिया। यात्री को हल्की चोट आई है। घटना सोमवार रात की है। ट्रेन संख्या 19023 जनता एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर रवाना होने लगी। तब यात्री मुकिम भाई ने चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतरने का प्रयास किया।
इस बीच पायदान से पैर फिसलने पर पलभर में वह प्लेटफॉर्म के नीचे जा गिरा। प्लेटफॉर्म पर फंसने के बाद यात्री कोच के साथ लुढ़कने लगा। इसे देखते ही वहां ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल गोपाल बोरीवाल दौड़े। यात्री को पकड़ने के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद दो अन्य यात्री भी उसकी सहायता के लिए दौड़े। तब तक बोरिवाल ने यात्री को पकड़े रखा और बाद में खींच कर बाहर निकाला। यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ गया था
यात्री ने हेड कांस्टेबल को बताया कि उसे रतलाम से हजरत निजामुद्दीन के लिए ट्रेन संख्या 12917 गुजरात संपर्क क्रांति में सवार होना था। गलती से वह ट्रेन संख्या 19023 जनता एक्सप्रेस में चढ़ गया। कोच में यात्रियों से पता लगने के बाद फौरन ही गाड़ी से उतरने लगा। तब तक ट्रेन गति में आ चुकी थी। संतुलन बिगड़ने पर वह पायदान से फिसल गया।
Post a Comment