जवाहर नबोदय विद्यालय में 2017 के प्रवेश

मंथन न्यूज़ भोपाल -जवाहर नबोदय विद्यालय में 2017 के प्रवेश किये जा रहे है इसी क्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय, चयन परीक्षा 8 जनवरी को सुबह 11 बजे से होगी। विकास खण्ड- फन्दा के आवेदकों के प्रवेश-पत्र शासकीय दीप शिखा माध्यमिक शाला, साउथ टी.टी. नगर, एवं खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय फन्दा, भोपाल से प्राप्त कर सकते हैं। जिन आवेदकों ने रातीबड़ में आवेदन जमा किया है, वे जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबड़, भोपाल के कार्यालय से तथा विकासखण्ड - बैरसिया के आवेदकों के प्रवेश-पत्र खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय, बैरसिया से प्राप्त किए जा सकते हैं।Image result for navodaya vidyalaya photos bhopal