मंथन न्यूज डॉट इन
करेरा महिला आयोग अछ्यझ लता वानखेडे इन दिनो शिवपूरी जिले के दौरे पर है इसी क्रम में आयोजित 10 से 11 दिसम्बर दो दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम के आज पहले दिन कार्यक्रम की सुरुआत में स्वागत भाषण महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सपना दुबे द्वारा दिया गया साथ ही सपना दुबे द्वारा मौके पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता बानखेड़े जी का झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा देकर सम्मानित किया
महिला आयोग की अध्यक्षा लता जी अपने उद्बोदन में कहा नारी माँ है तो दुर्गा है महिलाए समाज के प्रत्येक क्षेत्र में खुदको आगे ला रही है आज महिलाओ को आगे आने की जरूरत है जिससे की देश के बिकास में भागीदारी हो उद्बोदन में लता जी ने मौजूद सभी महिलाओ को घरेलू हिंसा से लड़ने व् महिला खुदके स्तर को आगे बढ़ाने का प्रयास करने की सपथ दिलाई
Post a Comment