मंथन न्यूज़ शिवपुरी ----खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती सिंधिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ‘‘सबके लिए आवास 2022’’ के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वर्ष 2016-17 से शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम म.प्र.शासन की खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में 28 दिसम्बर 2016 को प्रातः 10.30 बजे से जिला मुख्यालय पर स्थित पोलोग्राउण्ड शिवपुरी में सम्पन्न होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला-बैजनाथ यादव करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक पोहरी श्री प्रहलाद भारती, विधायक करैरा श्रीमती शकुन्तला खटीक, विधायक पिछोर श्री के.पी.सिंह एवं विधायक कोलारस श्री रामसिंह यादव उपस्थित रहेंगे। 

Post a Comment