शिवपुरी, 28 मई 2018/ राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड तथा जिला प्रशासन शिवपुरी द्वारा कौशल एवं रोजगार पंचायत 2018 के तहत 30 मई 2018 को प्रातः 10.30 बजे से सांय 04 बजे तक झांसी रोड पर स्थित शासकीय आईटीआई महाविद्यालय शिवपुरी में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न निजी क्षेत्र की प्रमुख क्षेत्रीय तथा बाहरी कम्पनियों पटेल मोटर्स, ईगल सिक्योरिटी, रिलायंस कम्यूनिकेशन, श्रीराम लाईफ, कार्वी डाटा मैनजमेंट, बीबीबी मैनपावर, एयरटेल, काॅसमाॅस प्रा.लि., मनीमेकर रिसर्च, यूरेका फोब्र्स(विजवर्गीय फर्नीचर), एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन, गुरूकृपा केसलटेंसी, एसबीआई लाईफ, आईसीआईसीआई, प्रुडेन्शियल, शिवशक्ति बायोटेक, यस कंसल्टेंट, आॅल इन वन आदि द्वारा विभिन्न पदों जिनमें मैनेजर, सेल्स मैनेजर, एक्सेक्यूटिव, आॅफिस असिस्टेंट, सुपरवाइजर, ट्रेनी, आॅपरेटर, वर्कमैन, कम्प्यूटर आॅपरेटर, तकनीशियन, अकंउटेंट, रिसेप्शनिस्ट आदि पदों के लिए भर्ती की जाएगी। साथ ही प्रायवेट स्कूल काॅलेज ऐसोसिएशन शिवपुरी द्वारा निजी स्कूलों के लिए शिक्षको की भर्ती की जाएगी। न्यूनतम योग्यता 8वीं से 12वीं स्नातक, स्नोत्तोकर, डिप्लोमा, आईटीआई (समस्त ट्रेड) आदि रखने वाले 18 से 35 वर्ष तक के युवक/युवतियां रोजगार मेले में आवेदन कर सकते है। आवेदक अपने साथ आधारकार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, समस्त मूल प्रमाण-पत्र, छायाप्रति तथा बायोडाटा सहित उपस्थित हो। आने जाने हेतु किसी भी प्रकार मार्ग व्यय/भत्ता नहीं दिया
Post a Comment