शिवपुरी। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी लोकसभा सीट में केवल अशोकनगर ही दिखता है। यहां शिवपुरी भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस लगातार बंद है। ओर सिंध का पानी शहर के कोने कोने तक भी नही पहुँच रहा है इंटरसिटी बंद होने से लोग परेशान हो रहे हैं। सिंधिया एक स्थगित हुई ट्रेन नहीं चलवा पा रहे और उधर अशोकनगर को उन्होंने हमसफर जैसी लक्झरी ट्रेन की सौगात दे दी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान जारी किया है कि: गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र को मैंने रेलवे से देश के हर कोने से जोड़ा है। इसी कड़ी में आज मध्यरात्रि को अशोक नगर जिले की मेरी जनता को गुना-मुंगावाली होते हुए चेन्नई तक चलने वाली "हमसफर" ट्रेन की सौगात समर्पित की।
Post a Comment