शिवपुरी जिले के कांग्रेस के नेता के परिजनो ने युवती को धमकाया आपको बता दे कि हाउसिंग बोर्ड पानी की टंकी के पास रहने वाली रूबी(परिवर्तित नाम) का जीना हराम कर दिया है आये दिन उसे धमकाते रहते है,जान से मारने की धमकी के साथ राजीनामे का दबाब बनाते है।मामला कुछ इस प्रकार है कि मकबूल खान इमरान खान ने रूबी के साथ पिछले दिनों घर मे अकेला पाकर छेड़छाड़ की थी,उसके परिजनों के मौके पर आ जाने से यह लोग भाग खड़े हुए तब रूबी ने अपने परिजनों के साथ जाकर इनकी रिपोर्ट दर्ज कराई मामला दर्ज हुआ।
उसके कुछ ही दिनों के बाद से मकबूल और इमरान के परिजन अनवर,अफसर,सिद्दीक,इश्तियाक, अब्दुल,आदिल,आसिफ,तौसीफ,समीम, आसिफ निवासी घोसिपुरा द्वारा लगातार लड़की को रास्ते मे रोकना,राजीनामे के लिए दबाब बनाना,जान से मारने की धमकी दी जा रही है।आज रूबी ने अपनी माँ और भाई के साथ जाकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की,युवती ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि पूर्व में भी वह आवेदन दे चुकी है पर कोई कार्यवाही नही हुई क्योंकि वह एक कांग्रेसी नेता के परिजन है तब हाल की हाल पुलिस अधीक्षक ने महिला डेस्क प्रभारी कोमल परिहार को बुलाकर लड़की के बयान दर्ज कराकर कार्यवाही के लिए भेजा।
Post a Comment