बरसात के जमा हुए पानी से ग्राम बुढ़ानपुर अलीगंज में सड़क तालाब की शकल में तब्दील हो गई है

थाना भगतपुर / जिला मुरादाबाद रिपोर्ट वाजिद अली  उत्तर प्रदेश

कई दिनों से लगातार हो रही बरसात के जमा हुए पानी से  ग्राम बुढ़ानपुर अलीगंज में सड़क तालाब की शकल  में तब्दील हो गई है

जिसके चलते सड़क के किनारे बनी दुकानों में पानी भर गया है दुकानों में बरसात का पानी घुसने से दुकानदारों का काफी रुपये का सामान खराब हो रहा है

जिसको लेकर दुकानदारों में रोष है

दुकानदारों एवं ग्रामीणों का कहना है कि दलपतपुर काशीपुर मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर था लेकिन लगभग एक महा पूर्व इस मार्ग का काम रुक गया गया है बताया कि दलपतपुर से लेकर पदिया नगला तक मार्ग बनकर तैयार हो गया है एवं पदिया नगला से अलीगंज तक मार्ग निर्माण कार्य रुका हुआ है

पदिया नंगला से लेकर अलीगंज तक मार्ग बिल्कुल जर्जर हालत में है जगह जगह सड़क मैं गड्ढे होने से उस में बरसात का पानी भर जाता है जिससे ग्रामीणों एवं राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

सड़क खराब होने से जगह , जगह ट्रैक एवं अन्य वाहन खराब होकर फस जाते है जिससे रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है

वही अलीगंज बाजार की हालत बद से बदतर है यहां सड़क में इतने गहरे, गहरे गड्ढे हो गये है कि सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है

बरसात का पानी गड्ढों में भर गया है जिससे देखने में लगता है जैसे सड़क नहीं तालाब हो यही पानी रोड के किनारे बनी दुकानों में घुस गया जिससे दुकानदारो को काफी रुपये का सामान खराब हो गया जिसको लेकर दुकानदारों मैं रोष है ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग की है