मंथन न्यूज़ Uttar Pradeshरिपोर्ट ब्यूरो प्रदीप गुप्ता के साथ सिरसिया से रमेश गुप्ता की रिपोर्ट
श्रावस्ती। हेमपुर बड़रहवा में तेंदुए का दिखा कहर, मासूम को बनाया निवाला।मामला थाना क्षेत्र सिरसिया के हेमपुर बड़रहवा का है।जहांपर रात में घर पर शो रहा 1 वर्षीय मासूम बच्चा हसनैन खान पुत्र समसुद्दीन खान को रात करीब 12 से 1 बजे के बीच 2 से 3 तेंदुए ने आकर बच्चे को उठा ले गए रात जब आँख खुली तो घर के परिजन ने देखा कि बच्चा नही है।बच्चे के पिता ने गांव वालों को सारी बात बताई जिसपर गावँ वालो ने बच्चे के पिता के साथ बच्चे को ढूढ़ने निकले तो गावँ के बाहर रात करीब 3 तीन बजे बच्चा का शव पड़ा मिला।वही ग्रामीणों का कहना है कि लगभग दो 2 से तीन 3 तेंदुए गावँ में आये थे।वैन विभाग को सूचना भी दी गई थी लेकिन आज तक कोई नही आया।ऐसे में यह बात तो जरूर साफ होता दिख रहा है कि क्या वन विभाग कुम्भ करण की नींद तो नही सो रहा है।
Post a Comment