भारत को चीन से ज्यादा खतरा, उसने PAK में एटम बम गड़ाया: मुलायम सिंह

मंथन न्यूज़ दिल्ली   संसद के दोनों सदनों में बुधवार को हंगामा हुआ। अपोजिशन ने राज्यसभा किसान, दलित और भीड़ द्वारा पीटकर हत्या करने का मुद्दा उठाया। लोकसभा में मुलायम सिंह ने कहा कि भारत को पाकिस्तान की बजाय चीन से ज्यादा खतरा है। सरकार को चीन के साथ बॉर्डर विवाद पर बयान देना चाहिए। इससे पहले लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी की। इसके चलते करीब एक घंटे तक कार्यवाही स्थगित रही। सपा ने राज्यसभा में उठाया सांसदों की सैलरी का मुद्दा... 
राज्यसभा में सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारी सैलरी सेक्रेटरीज से भी कम है, लिहाजा इसमें बढ़ोतरी होनी चाहिए।

- राज्यसभा में ही कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसानों को उनकी मांगों पर गोलियां दी जा रही हैं।

 

क्या बोले मुलायम?

- मुलायम ने शून्य काल में कहा, "चीन, पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत पर हमला करने की तैयारी में है। भारत सरकार को चाहिए कि वह तिब्बत की आजादी को सपोर्ट करे।"
- "सरकार को संसद को बताना चाहिए कि पड़ोसी देश से भारत को क्या संभावित खतरे हैं। भारत को आज चीन की तरफ से खतरा है। मैं कई सालों से सरकार को ये बता रहा हूं। चीन से पाकिस्तान से हाथ मिला लिए हैं।"
- "चीन, भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है। सरकार ने इसके लिए क्या किया? कश्मीर में चीनी आर्मी ने पाक की सेना के साथ मिलाया है।"
- "चीन ने पाकिस्तान में एटम बम गड़ा दिया है। भारतीय एजेंसियां इस बात को अच्छी तरह जानती हैं।"
- "पहले भारत मानता था कि तिब्बत, चीन का हिस्सा था। ये भारत की गलती थी। अब भारत को अपने स्टेंड में बदलाव करते हुए तिब्बत की आजादी को समर्थन देना चाहिए।"
- "चीन हमारा दुश्मन है, पाकिस्तान नहीं। पाकिस्तान हमारा कोई नुकसान नहीं कर सकता।"

 

लोकसभा में लगे नारे
- लोकसभा में करीब एक घंटे तक विपक्ष के सांसदों ने वेल में आकर नारे लगाए। सांसदों ने किसानों का मुद्दा उठाया। सांसदों ने कहा, "मन की बात बंद करो, कर्ज माफी शुरू करो।" इस दौरान नरेंद्र मोदी भी सदन में मौजूद थे।
- इस पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार किसानों के मुद्दे पर चर्चा को तैयार है। ये मुद्दा तो कार्यवाही के एजेंडे की लिस्ट में भी है।
- मुलायम ने चीन के साथ बॉर्डर विवाद पर कहा, "सरकार को सेना के तीनों प्रमुखों से बात करनी चाहिए।"
- "भारत को पाकिस्तान से इतना खतरा नहीं है जितना चीन से है।"

 

सत्ता पक्ष मुझे बात नहीं रखने दे रहा

- मंगलवार को विपक्ष ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया था। नाराज होकर मायावती राज्यसभा से बाहर चलीं गई थीं। उनके सपोर्ट में कांग्रेस और तृणमूल सांसदों ने भी वॉकआउट किया था। मायावती ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया था।

- मायावती ने कहा‌- "जब सत्ता पक्ष मुझे अपनी बात रखने का भी वक्त नहीं दे रहा है तो मेरा इस्तीफा देना ही ठीक है।"  
- उधर, यूपी के मिनिस्टर श्रीकांत शर्मा का कहना है कि मायावती का यूपी को आगे बढ़ाने में कोई सहयोग नहीं रहा है। शांत प्रदेश में अशांति फैलाने की कोशिश न करें। 

 

लालू ने कहा- हम मायावती को राज्यसभा भेजेंगे
- इस बीच, लालू प्रसाद यादव ने कहा-  "हम मायावती का सपोर्ट करते हैं। अगर वे चाहती है कि वे फिर से राज्यसभा जाएं, तो हम उन्हें भेज सकते हैं। मायावती के खिलाफ बीजेपी मंत्रियों का बिहेवियर बताता है कि बीजेपी एंटी-दलित पार्टी है।"

 

अपोजिशन की 5 मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

- विपक्ष की 5 अहम मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है। इसके लिए 18 विपक्षी दलों ने रणनीति तैयार की है।
- विपक्ष ने जिन 5 मुद्दों पर सरकार पर सवाल खड़े करने की तैयारी की है, उनमें नोटबंदी का लोगों पर बुरा असर, जीएसटी लागू करने में जल्दबाजी, किसानों की आत्महत्या, राजनीतिक साजिश, देश के संघीय ढांचे को बचाना और फेक न्यूज फैलाकर लोगों को भड़काना शामिल है।
- तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा था, "पार्टियां इंडीविजुअली भी मुद्दों को उठाएंगी लेकिन कुछ मामलों पर 18 पार्टियां एकसाथ सरकार को घेरेंगी। हम (18 पार्टियां) एक टीम की तरह काम कर रहे हैं। इसमें किसी एक नेता के प्रमुख होने का सवाल ही नहीं उठता।"
- विपक्ष का आरोप है, "सरकार राजनीतिक साजिश कर रही है। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को नारदा स्कैम में फंसाया गया। वहीं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके परिवार, लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर छापेमारी की गई।"