फोन करने के बाद एक घण्टे लेट पहुंची डायल 100 ढावे पर अवैध शराब बिकने की शिकायत मिलने के बाद भी लेट पहंची

मंथन न्यूज़ रिपोर्ट हितेश जैन पोहरी-पोहरी तहसील में शराब माफिया गांव-गांव में अवैध शराब का कारोबार कर रहे है इस पर शिकायत कर्ता द्वारा डायल 100 को फ़ोन करके बाद  1 घण्टे लेट पुहंची तव तक ढावे बालों  को सूचना पुहंच गयी थी सूचना के बाद शराब को हटा दिया गया जबकि शिकायत कर्तो द्वारा फ़ोन करने के बाद भी पुलिस सही समय पर नही पुहंची, शिवपुरी रोड  पर अवैध शराब की शिकायत की गई थी
पोहरीं में शराब माफियो ने  पुलिस प्रशासन व आवकारी विभाग के साथ साठगांठ कर ली है तभी तो गाँव-गाँव मे बिक रही अवैध शराब पर कोई कारबाई नही की जाती है पोहरीं में श्योपुर रोड,शिवपुरी रोड पर ढावो पर अवैध रूप से शराब पिलाई जाती है खाने के साथ शराब व शबाब की व्यबस्था भी की जाती है पोहरीं में  रात होते ही होटल व ढाबो पर शराबियो की लाइन लगने लगती है ढावा संचालक ग्राहकों की हिसाब से शवाब की भी  व्यवस्था कर देते है पोहरीं में शिकायत डायल 100 पर की गई थी पर शिकायत करने के बाद भी डायल 100 1 घंटे लेट  पुहंची
शिकायतकर्ता -पोहरीं में अवैध शराब गांव-गांव विकती है शिकायत के बाद भी कारबाई नही की जाती आज मेने डायल 100 पर कॉल किया कि शिवपुरी रोड पर ढावे पर अवैध शराब बिक रही है डायल 100 1 घंटे लेट पुहंची
मनोज वर्मा शिकायतकर्ता