मंथन न्यूज़ शिवपुरी पूर्व विधायक श्री वीरेंद्र सिंह रघुवंसी के सुपुत्र श्री सूर्यप्रताप सिंह रघुवंशी का जन्मदिन आज रसोई में मनाया गया,इस अवसर पर रघुवंशी परिवार ने 11000/-रु की सहयोग राशि मंगलम को भेंट की।आज भोजन में विशेष रूप से मिठाई और कड़ी चावल परोसे गये।मंगलम और रसोई परिवार चि सूरज के सुखद भविष्य की कामना करता है।*
Post a Comment