मंथन न्यूज़ भोपाल राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत “पेंशन भविष्य निधि एवं बीमा” जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुड़े़ प्रत्येक नये अभिदाता को प्रान नम्बर के लिये एस-फॉर्म कार्यालय के माध्यम से कोषालय को भेजा जायेगा। एस-फार्म तीन प्रतियों में कोषालय आयेगा। प्रत्येक नये अभिदाता को प्रान किट प्राप्त होने के पश्चात एनएसडीएल की वेबसाइट http://nsdlcra-co-in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होता है। नई प्रान किट के साथ प्रत्येक अभिदाता को एक बुकलेट प्रदाय की जाती है, जिसके अंतर्गत समस्त आवश्यक जानकारी प्रविष्ट होती है।
एनपीएस के अंतर्गत आने वाले समस्त कर्मचारी अपने व्यक्तिगत डाटा में किसी भी प्रकार के परिवर्तन जैसे मोबाइल नम्बर में परिवर्तन, निवास स्थान के पते में परिवर्तन आदि से संबंधित जानकारी स्वयं अपने लॉग इन के माध्यम से कर सकते हैं। समस्त अभिदाता यदि व्यक्तिगत डाटा परिवर्तन के अंतर्गत अपना नॉमिनी चेन्ज करवाना चाहते हैं तो इसके लिये एस-2 फार्म भर कोषालय को कार्यालय के माध्यम से प्रेषित करें।
अभिदाता द्वारा शर्तें पूरी करने की स्थिति में आंशिक भुगतान, अंतिम भुगतान की रिक्वेस्ट कार्यालय के माध्यम से कोषालय में भेजकर कर सकता है। प्रत्येक अभिदाता अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर में जाकर एनपीएस का मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं एवं एनपीएस से संबंधित जानकारी अभिदाता अपने मोबाइल पर किसी भी समय देख सकते हैं।
Post a Comment