सावन के पहले सोमवार को जल चढ़ाने के लिए भक्तो की लगी लंबी कतार

मंथन न्यूज़  श्रावस्ती  रिपोर्ट ब्यूरो प्रदीप गुप्ता
श्रावस्ती जिले के सिरसिया बेचई पुरवा से 3 किमी0 दूरी पर जंगल मे प्राचीन काल से बसा गुप्त काशी (बाबा विभूति नाथ) पर आज सावन के पहला सोमवार पर जल चढ़ाने के लिये भक्तो की लंबी कतार लगी हुई है।वही पुलिस की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखाई पड़ी। आपको बताते चले कि यहां पर सावन के पूरे महीने तक भक्त लोग आकर बाबा विभूति नाथ को जल चढ़ाते है।मलमास माह में तथा कजरी तीज में लाखो की भीड़ कावरियों और श्रद्धलुओं की रहती है।इन दिनों व्यापक स्तर पर पुलिस व्यवस्था भी की जाती है।