मंथन न्यूज़ दिल्ली भारत प्रशासित कश्मीर में अलगाववादी नेता और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (गिलानी गुट) के चेयरमैन सईद अली शाह गिलानी, उनके दो बेटों और दामाद पर नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) ने संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया है.
हालांकि, गिलानी ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है. एनआईए ने गिलानी गुट के चार लोगों को गिरफ़्तार किया है, जबकि उनके दो बेटों को तलब किया गया है.
गिलानी गुट से अब तक गिलानी के दामाद अल्ताफ़ शाह, पार्टी के प्रवक्ता अयाज़ अक़बर, पीर सैफ़ ओलह और राजा मेहराज कलवाल गिरफ़्तार किए गए हैं.
Post a Comment