मंथन न्यूज़ दिल्ली रवि शास्त्री को भले ही भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त कर दिया गया है लेकिन विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
ऐसा कहा जा रहा है कि रवि शास्त्री अपने मन के दूसरे सहकर्मी नहीं चुने जाने से नाराज़ हैं. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और बीबीएस लक्ष्मण की क्रिकेट एडवाइज़री कमेटी (सीएसी) ने रवि शास्त्री को 2019 के विश्व कप तक लिए कोच चुना था.
इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को बैटिंग सलाहकर और ज़हीर ख़ान को बॉलिंग सलाहकार नियुक्त किया गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक क्रिकेट एडवाइज़री कमेटी ने कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स को एक पत्र लिखा है.
इस पत्र में सचिन, गांगुली और लक्ष्मण की तीन सदस्यीय कमेटी ने लिखा है कि उन्होंने राहुल द्रविड़, ज़हीर ख़ान को थोपा नहीं है, बल्कि इस मामले में रवि शास्त्री से संपर्क के बाद ही फ़ैसला लिया गया था.
इंडिया टुडे ने सीएसी के पत्र को प्रकाशित भी किया है. सीएसी ने अपने पत्र में लिखा है, 'हम लोगों ने ज़हीर ख़ान और राहुल द्रविड़ की नियुक्ति को लेकर बात की थी. इनके नाम पर रवि शास्त्री सहमत भी थे.'
ज़हीर ख़ान और राहुल द्रविड़ के नाम आने के बाद से ही मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आने लगी थी कि रवि शास्त्री ने अपने मनपसंद सपोर्टिंग स्टाफ की मांग की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक रवि शास्त्री ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ़ से नियुक्त कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स से मुलाकात कर ज़हीर ख़ान के संबंध में बात की थी. इसी रिपोर्ट के मुताबिक रवि शास्त्री भारत अरुण को गेंदबाज़ी का कोच बनाना चाहते हैं.
Post a Comment