युवा आगाज आपकी आवाज ने उठाई महिलाओं की आवाज...

मंथन न्यूज़ पिछोर सामाजिक,रचनात्मक व देशप्रेम को समर्पित युवा आगाज आपकी आवाज राष्ट्रीय संगठन ने आज रन्नौद रोड़ मार्ग के डिवाइडर के सम्बंध मे पिछोर नगर पालिका सी एम ओ और एस डी एम को एक लिखित ज्ञापन सौंपा।
आपको ज्ञात हो कि दो दिवस पूर्व पिछोर रन्नौद रोड़ पर रहने वाली लगभग 50 महिलाओं ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए संगठन कोषाध्यक्ष सुनील सोनी जी को बताया था कि रन्नौद रोड़ पर बनाए गये डिवाइडर मे एक तरफ से दूसरी तरफ निकलने के लिए रास्ता नही छोड़ा गया है इसलिए एक तरफ से दूसरी तरफ आने जाने के लिए दो किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है जिससे आमजन और मुहल्ले वासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जब यह बात सोनी जी ने संगठन के समक्ष रखी तो आज संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष क्रष्णकांत छिरौल्या जी के नेत्रत्व मे महिलाओं की समस्या के निराकरण हैतु एक लिखित ज्ञापन सबसे पहले नगर पंचायत सी.एम.ओ. को दिया जिसमे सी.एम.ओ ने नियमों की मजबूरी बताते हुए हाथ खड़े कर दिये।
तत्पश्चात छिरौल्याजी संगठन के साथ एस.डी.एम. साहब श्री संजीव जैन जी के पास ज्ञापन देने पहुंचे जिन्होने समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल समस्या के निराकरण हैतु नगर पंचायत अध्यक्ष जी से बात की और समस्या के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील सोनी,संभाग अध्यक्ष राजेश यादव,बलॉक अध्यक्ष सुनील गौर,उपाध्यक्ष राजेश पाण्डे,अजय तिवारी,दीपांशु पाठक,पंकज शर्मा,अजय मिश्रा,ऱामअवता र ठाकुर,ईलू राजा,नेहा भट्ट,मीनू पुरोहित,रामकली झां,पुष्पा योगी,सुनीता गुप्ता ,साहाना खान,रामकली लाक्ष्यकार,मुन्नी गुप्ता ,रानी गुप्ता, रामकुमारी, उर्मिला,प्रभा कुशवाह,रामदेवी पुरोहित,कमला,रुकमणी अग्रवाल,विनीता गुप्ता,राजकुमारी,इन्द्रा,अर्चना,मिथलेश,रमा,वन्दना आदी साथी उपस्थित रहै।