मंथन न्यूज़ बलरामपुर उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रदीप गुप्ता
बलरामपुर/ बड़ी बड़ी झाड़ियो और पेड़ पौधो के बीच बने इस छोटे से कमरे को ध्यान से देखे जी हॉ ये जनपद का मेमोरियल अस्पताल मे बना मुर्दाघर है। जहाँ किसी भी प्रकार की दुर्घटना से हुई मौत वाले इंसान के पार्थिव शरीर को रखा जाता है बलरामपुर को ज़िला बने लगभग बीस साल हो चुका है लेकिन ये मुर्दाघर वैसे का वैसा ही है जहाँ सरकार अब मुर्दो को लाने के लिए AC गाडी दे रही है वही इसकी हालात बद से बदतर है जहाँ पर अगर किसी मृतक के परिवार के लोग अगर शव को देखना चाहे तो वो खुद डर जाये। भगवान न करे की यहां किसी को आना पड़े। लेकिन अगर ऐसा है तो यहां न तो मुर्दे को रखने की सही ढंग से कोई व्यवस्था है न ही परिजन के लिए हॉ सरकारी कागज मे हो सकता है की उसके लिए कोई बजट है की नही ये तो सरकार जाने लेकिन मेमोरियल अस्पताल के सी0एम0 एस0 को जानकारी नही है।
Post a Comment