रामेश्वरम एवं द्वारकापुरी जायेंगे भोपाल के वरिष्ठ नागरिक

मंथन न्यूज़ भोपाल मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को प्रदेश सरकार द्वारा देश के जाने माने तीर्थस्थानों की नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है । इस योजना के तहत भोपाल जिले के वरिष्ठ नागरिक आगामी 24 जुलाई को रामेश्वरम तथा 25 अगस्त को द्वारकापुरी की यात्रा पर रवाना होंगे ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरजिंदर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आगामी 24 जुलाई को जिले के 360 यात्री 8 अनुरक्षकों के साथ रामेश्वरम यात्रा के लिए रवाना होंगे । इसके लिए जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में आवेदन प्राप्त किए जायेंगे । प्राप्त आवेदनों में से 17 जुलाई को लॉटरी द्वारा तीर्थयात्रियों का चयन होगा । उन्होंने बताया कि यह तीर्थयात्री 29 जुलाई को भोपाल वापस आयेंगे । भोपाल के अलावा विदिशा, रायसेन व सीहोर जिलों के यात्री भी इस दौरान रामेश्वरम यात्री के लिए रवाना होंगे ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आगामी 25 अगस्त को जिले के 255 यात्री 6 अनुरक्षकों के साथ द्वारकापुरी यात्रा के लिए रवाना होंगे । इसके लिए जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में आवेदन प्राप्त किए जायेंगे । प्राप्त आवेदनों में से 14 अगस्त को लॉटरी द्वारा तीर्थयात्रियों का चयन होगा । उन्होंने बताया कि यह तीर्थयात्री 30 अगस्त को भोपाल वापस आयेंगे । भोपाल के अलावा बालाघाट, होशंगाबाद, व सीहोर जिलों के यात्री भी इस दौरान द्वारकापुरी यात्री के लिए रवाना होंगे ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिंह ने बताया कि योजना की शर्तों में किए गए संशोधन के अनुसार 65 वर्ष से अधिक आयु के पति-पत्नि यदि इस योजना के तहत तीर्थयात्रा करते हैं तो उन्हें भी अपने साथ एक अनुरक्षक ले जाने की पात्रता होगी। साथ ही 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों को भी अनुरक्षक साथ ले जाने की पात्रता रहेगी ।