मंथन न्यूज़ भोपाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों के वेतन में गड़बड़ी सामने आई है। इस साल का इंक्रीमेंट लगने के बाद कई कर्मचारियों का वेतन बढ़ने की जगह कम हो गया है। करीब 5 फीसदी कर्मचारियों के वेतन में इस तरह की विसंगति आई हैं। अब कर्मचारी एनएचएम के अधिकारियों से इसकी शिकायत कर रहे हैं। यह गड़बड़ी छोटे-बड़े सभी कर्मचारियों के वेतन में आई है।
भोपाल के एक डाटा एंट्री ऑपरेटर का 2016-17 में कुल वेतन 11400 रुपए था। पिछले साल इंक्रीमेंट लगने के बाद उसे यह राशि मिल रही थी। इस साल उसकी बेसिक सैलरी 10 हजार रुपए फिक्स कर 500 रुपए इंक्रीमेंट दिया गया। बेसिक सैलरी में इंक्रीमेंट जोड़कर 10500 रुपए 2017-18 की सैलरी बनाई गई।
इस तरह से वेतन बढ़नेे की जगह 900 रुपए कम हो गया। दरअसल ज्यादातर कर्मचारियों का इंक्रीमेंट करेंट ईयर सैलरी में जोड़ा गया है, लेकिन कुछ का बेसिक सैलरी में। जिनका बेसिक सैलरी में इंक्रीमेंट जोड़ा गया है, उनका वेतन पिछले साल के मुकाबले कम हो गया है। हालांकि कर्मचारियों को अभी बढ़ी हुई सैलरी नहीं मिली है, लेकिन वेतन में गड़बड़ी की जानकारी सामने आने के बाद कर्मचारी परेशान हैं।
सूत्रों ने बताया कि पिछले साल भी कर्मचारियों का इंक्रीमेंट लगा था, लेकिन इस तरह की दिक्कत नहीं आई थी। बता दें कि इस साल अप्रैल में इंक्रीमेंट की मांग के लिए संविदा कर्मचारियों ने भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया था। इसके बाद शासन ने 5 फीसदी इंक्रीमेंट देने का निर्णय लिया था।
Post a Comment