मंथन न्यूज़ उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रदीप गुप्ता के साथ बलरामपुर से शैलेन्द्र बाबू की रिपोर्ट
बलरामपुर ।इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिये पेट्रोल और डीजल चोरी करने के आरोप में जिले के चार पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब चारों पेट्रोल पंपों के लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
जिले के चार पेट्रोल पंपों की पांच डिस्पेंसिंग यूनिटों में जांच के दौरान छेड़छाड़ मिली थी। जिन पेट्रोल पंपों में गड़बड़ी पकड़ी गई थी, उनमें कार्रवाई की संस्तुति करते हुए शासन को रिपोर्ट भेज दी गई थी।
गड़बड़ी जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्र ने बताया कि चिप लगाकर पेट्रोल और डीजल की चोरी पकड़ने के लिए जिलेभर के 48 पंपों की जांच प्रशासन द्वारा गठित टीमों ने की थी। इनमें से चार में गड़बड़ मिली थी।इन पेट्रोल पंपों के संचालकों पर हुई एफआइआर महादेव मिश्र गांव गांव स्थित बंसल ऑटो मोबाइल्स उतरौला रोड के संचालक के खिलाफ थाना कोतवाली देहात में पूर्ति निरीक्षक अरवींद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना महाराजगंज तराई में पूर्ति निरीक्षक इंद्रभान ने ऑटो मोबाइल बलरामपुर रोड तुलसीपुर तथा हमारा पंप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सरदार बल्देव सिंह फिलग स्टेशन जरवा रोड के संचालक के खिलाफ थाना तुलसीपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Post a Comment