तात्या टोपे की प्रतिमा को लेकर ज्ञापन सौंपा, दोषियो पर जल्द कार्यवाही की मॉग की


10 मई 2018 को पूरा देश 1857 की क्रांति के 161 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हुतात्माओं को स्मरण कर रहा था उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे,दूसरी तरफ शिबपुरी में बलिदान स्थली पर खड़ी प्रतिमा को जूते पहन तहस नहस किया जा रहा था।इसके विरोध में कल 11 मई को शिबपुरी के नवयुवको ने तात्या टोपे स्मारक पर पुष्प अर्पित कर घटना की निंदा की और आज 12 मई को शिबपुरी जिलाधीश को ज्ञापन सौंप कर नगर पालिका अध्यक्ष पर केस दर्ज करने की मांग की। साथ ही युवाओ का कहना है कि महानायक की प्रतिमा पर सब्बल  फावडे इस प्रकार चल रहे है कि कोई  आतंकवादी हो जिस किसी ने यहा होता हुआ देखा उनका खुन खोल उठा ऱाष्ट्रनायक की प्रतिमा के साथ इस प्रकार का दुव्यवहार निन्दनीय है शिवपुरी के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम इस  भत्सर्ना के साथ मॉग करते है कि नगरपालिका प्रशासन
को इस सम्पुर्ण प्रकरण मे दोषी मान कर जिम्मेदार व्यक्तियो पर कार्यवाही हो वीर तात्या टोपे की प्रतिमा को ग्वालियर मे भेज कर रगं रोगन व साफ सफाई की योजना है शिवपुरी के युवा पुछते है कि क्या सफाई शिवपुरी मे नही हो सकती ओर प्रतिमा के स्थान को परिवार्तित करना यहा किन लोगो ने तय किया हम इसकी निन्दा करते है  हम वीर तात्या टोपे की प्रतिमा को हिलने तक नहीं देंगे
समाजिक सगंठन व जनता जनार्दन को बिना विश्वास मे लिए फॉसी के स्थान से अन्यत्र स्थान पर प्रतिमा को स्थापित करना षड्यत्र है शिवपुरी की पहचान वीर तात्याटोपे से है महानायक कि प्रतिमा से खिलवाड बर्दाश्त नही किया जायेगा साथ  ही युुुवाओ  का कहना है कि AMUमे जिन्ना की तस्वीर को हटा नहीं पा रहे और यह  महानायक की प्रतिमा से खिलवाड़ कर रहे है है इसकी हम  निंदा करते है और नगर पालिका के जिम्मेदारों पर जल्द कार्यवाही की माँग प्रशासन से करते है 
आपको बता दे की  10 मई  को शिवपुरी नगरपालिका महानायक की मूर्ति को क्रेन के उठाकर ग्वालियर भेजने की योजना थी जिससे वीर तात्या टोपे की मूर्ति को नुक़सान हुआ था  जिसको लेकर आज युवा ने शिवपुरी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा !
युवा कवि आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में राजीव शर्मा, अजय गौतम,वी पी परमार, इकबाल खान,भारत गौतम,दीपेश फड़नीष,करन भटनागर, ओमप्रकाश देंघर,विनोद पूरी गोश्वामी, नरेश ओझा,शशांक चौहान ,दीप्ती भदौरिया  सहित सेकड़ो युवाओ ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि राष्ट्रीय स्मारक पर बिना केंद्र की अनुमति के सब्बल फावड़े हितेची चलवाकर नगर पालिका अध्यक्ष ने अक्षम्य अपराध किया है।उन पर तत्काल केस दर्ज किया जाना चाहिए और मूर्ति हिली तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।