एक्सपर्ट्स की मानें तो पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर अगर 18 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कम होकर 45.75 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी.
पेट्रोल और डीजल की आसमान छू रही कीमतों से हाहाकार मचा हुआ है. इससे सबसे अधिक परेशानी आम लोगों को हो रही है. आवाजाही महंगी होने से जरूरत की अधिकांश चीजें दायरे से बाहर होती जा रही हैं. यही कारण है कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. जीएसटी के दायरे में आने से दोनों की कीमतों में बड़ी गिरावट आने की उम्मीद है, क्योंकि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा वसूले जाने वाले अलग-अलग टैक्स की जगह जीएसटी की एक रेट इन पर लागू होगी.
Post a Comment