दिनांक 23 मई को बड़े धूम धाम से निकालो गयी भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे समस्त नगरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
सिमिति के सत्यम नायक ने बताया कि भगवान परशुराम शोभयात्रा में युवाओ एबं महिलाओं ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया शोभा यात्रा भगवान परशुराम चौराहा फिजिकल से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए गांधी पार्क पहुंची वहां महा आरती एवं स्नेह भोज के साथ समापन हुआ
इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से - नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा सर्व ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष दिलीप मुद्गल राजेंद्र पिपलोदा अनिल उत्साही डॉक्टर सुखदेव गौतम विवेक पालीवाल शैलेंद्र शर्मा सत्यम पाठक हरगोविंद भार्गव अजय शर्मा उमेश शर्मा रंजना पचोरी सुषमा पांडे ज्योति शर्मा अंशु शर्मा एवं समस्त युवा वर्ग उपस्थित रहे
Post a Comment