मंथन न्यूज भोपाल 14/5/2018
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, भोपाल हाई स्कूल और 12 वीं इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का परिणाम सोमवार, 14 मई, 2018 सुबह 10:30 बजे घोषित करेगा. एमपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं यानि HSC और 12वीं HSSC के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट @mpbse.nic.in और mpresults.nic.in. पर उपलब्ध रहेंगें. वे स्टूडेंट्स जो इन परीक्षाओं में एपीयर हुए हैं, अपना रिजल्ट MPBSE Board की ऑफिशियल साईट से देख सकते हैं.
MP Board Result 2018 कार्यक्रम
एमपीबीएसई बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए माध्यमिक परीक्षा (कक्षा 10) और उच्च माध्यमिक परीक्षा (एचएसई-कक्षा 10) को मार्च -अप्रैल के महीने में सफलतापूर्वक आयोजित की थी. इसमें 10वीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च से 31 मार्च 2018 के मध्य जबकि 12वीं कक्षा की रेगुलर और वोकेशनल कोर्सेज की परीक्षा 1 मार्च से 2 अप्रैल 2018 के मध्य आयोजित हुई थी.
अपना रिजल्ट यहाँ देखें
यदि आप उन छात्रों में से एक हैं जो मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम 2018 की घोषणा के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आप अपने रिजल्ट के लिए MPBSE Board की आधिकारिक साईट @mpbse.nic.in को चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट दैनिक भास्कर की साईट पर भी चेक कर पायेंगे|
MP Board 12th / 10th Result 2018 ऐसे चेक करें
सबसे पहले मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं. उसमें 10th Result 2018 या 12 Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें. अब बॉक्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरें. तत्पश्चात क्लिक करें. क्लिक करते ही आपका Result आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा. रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
Post a Comment