जनसंपर्क संचालनालय, म.प्र.शासन, भोपाल द्वारा मीडिया के पदाधिकारियों के अधिमान्यता नवीनीकरण अ©र नई अधिमान्यता के लिये आवेदन आॅनलाइन भरने की कार्यवाही विगत 16 दिसम्बर से शुरू की गई है। जिले के प्रेस प्रतिनिधि एवं अधिमान्य पत्रकार इस आॅनलाइन प्रक्रिया के अन्तर्गत जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट ूूूण्उचपदविण्वतह अथवा ूूूण्ंकीपउंदलंजंण्उचपदविण्वतह पर से जानकारी प्राप्त कर आवेदन भरने की कार्यवाही सुनिश्चित कर सकते है।
आॅनलाइन प्रक्रिया के अन्तर्गत अधिमान्यता संबंधी आवेदन-पत्र¨ं की स्थिति की जानकारी पत्रकार¨ं क¨ एसएमएस अ©र ई-मेल के माध्यम से प्राप्त होगी। अधिमान्यता के लिए आॅनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया गत 16 दिसम्बर से शुरू की जा चुकी है। आवेदन भरने संबंधी दिशा-निर्देश जनसंपर्क संचालनालय, म.प्र.शासन, भोपाल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिसका अवलोकन कर आवेदन आॅनलाईन कर सकते है।
saddam patel
ReplyDelete