गठबंधन की आस लगाए बैठी कांग्रेस को झटका, मध्‍य प्रदेश की 230 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी BSP

मध्यप्रदेश में बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्ष की एकजुटता को बीएसपी ने करारा झटका दिया है. बीएसपी ने आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात से इनकार कर दिया है.

  • विपक्ष की एकजुटता को बीएसपी ने करारा झटका दिया है
  • विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात से इनकार कर दिया है
  • बीएसपी अपने दम पर सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बारे में मुझे केन्द्रीय नेतृत्व से अब तक कोई दिशानिर्देश नहीं मिले हैं.’ अहिरवार ने बताया, ‘हम प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यह हमारी आज की स्थिति है.’ इस बीच, मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख माणक अग्रवाल ने कहा, ‘गठबंधन करने के बारे में हमने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया. हमारी पार्टी ने सिर्फ इतना कहा है कि कांग्रेस समान विचार वाली पार्टियों से मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने का प्रयास करेगी. हमने कभी बसपा का नाम नहीं लिया.’