छात्र संगठन अभाविप ने शिवपुरी जिले के माधवराव सिंधिया स्नातकोतर महाविघालय को लेकर लाॅ काॅलेज की माँग को लेकर मंत्री जयभान पावैया जी के नाम का ज्ञापन सोफ कर लाॅ काॅलेज की माँग की अभाविप छात्रो का कहना है कि यहा पहली बार होगा जब विधि स्नातक के छात्रो पर प्रवेश बंद होगा शिवपुरी का यहाॅ काॅलेज के छात्रो ने लोक सेवा आयोग मे १००से ज्यादा एक्सपर्ट देने वाला ह शिवपुरी का यहाॅ काॅलेज सन् 1959 से संचालिक है बी.सी.आई को लगातार फीस जमा करने बावजुद बी.सी आई ने कुई टीम शिवपुरी नही भेजी जीवाजी विश्वविघालय पहले से ही इस मामले मे हाथ खडे कर चुका है जिसके फलस्वरूप बी.सी.आई ने ताजा पत्र के अनुसार महाविघालय का नाम लाॅ काॅलेज सूची से हटा दिया है जिससे हजारो छात्र -छात्राओ का भविष्य खतरे मे आ गया है आपको जानकर आश्चर्य होगा की कुछ समय पुर्ण लाॅ काॅलेज के लिए नये भवन आवांटिक हुआ है जिसकी लागत २करोड रू है ओर यहाॅ भवन पुर्ण रूप से तैयार है
शिवपुरी के छात्र स्थानीय स्तर पर शासकीय कॉलेज से लॉ की पढाई नहीं कर पाएंगे। इसका अंदेशा पिछले 5 साल से लगातार व्यक्त किया जा रहा था। इसके बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने इसकी कोई खबर नहीं ली। इस निष्क्रियता के कारण अब शिवपुरी से एलएलबी की कक्षाएं अब बन्द हो गई। ऐसा बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता नही मिलने के चलते हुआ है।
क्योंकि शिवपुरी कॉलेज द्वारा 2010 से 2018 के बीच की उस मान्यता को विश्वविद्यालय में जमा नही किया जो हर बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रतिबर्ष जारी की जाती है । इस बार शिवपुरी लॉ कॉलेज का नाम हटा दिया गया है। इससे प्रवेश प्रक्रिया रूक गई है।
Post a Comment