मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर एक बार फिर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। इस बार उन्हे जूता पहनाने को लेकर विवाद हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान एक कांग्रेस विधायक उन्हें जूते पहनाए हैं। जिसका वीडियो वायरल हो चुका है। कांग्रेस के विधायक रजनीश सिंह ने वीडियो वायरल होने के बाद सफाई भी दी। उन्होंने ने कहा कि कमलनाथ मेरे पिता तुल्य हैं। बता दें कि ये तस्वीर दो से तीन सेकंड की है। जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस को चौतरफा घेरा और बयानबाजी शुरू कर दी। दरअसल, बीती 20 जून को कमलनाथ हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल उर्मिला सिंह को श्रद्धांजलि देने सिवनी जिले के घूरवाड़ा गांव आए थे। जहां ये पूरा मामला सामने आया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर एक बार फिर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। इस बार उन्हे जूता पहनाने को लेकर विवाद हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान एक कांग्रेस विधायक उन्हें जूते पहनाए हैं। जिसका वीडियो वायरल हो चुका है।
कांग्रेस के विधायक रजनीश सिंह ने वीडियो वायरल होने के बाद सफाई भी दी। उन्होंने ने कहा कि कमलनाथ मेरे पिता तुल्य हैं।
बता दें कि ये तस्वीर दो से तीन सेकंड की है। जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस को चौतरफा घेरा और बयानबाजी शुरू कर दी।
दरअसल, बीती 20 जून को कमलनाथ हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल उर्मिला सिंह को श्रद्धांजलि देने सिवनी जिले के घूरवाड़ा गांव आए थे। जहां ये पूरा मामला सामने आया
Post a Comment