जनसम्पर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के ग्राम सिंधवारी में 36लाख लागत के सिंचाई संबंधी निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सेमई माईनर नहर से लगभग एक दर्जन गाँवों के रहवासियों को पर्याप्त पानी मिलेगा।
जनसम्पर्क मंत्री ने श्रमिकों, शिल्पकारों और कारीगरों से मुख्यमंत्री जन-सुरक्षा (संबल) योजना का लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि योजना में पंजीयन कराने वालों को पाँच लाख रुपए तक नि:शुल्क उपचार,असामयिक मृत्यु पर सहायता राशि, प्रसूति सहायता, 200 प्रति माह फ्लैट रेट पर बिजली बिल की सुविधाओं का लाभ मिलता है। कार्यक्रम में विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यशाला में पहुँचे जनसम्पर्क मंत्री
जनसम्पर्क मंत्री दतिया में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यक्रम में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने मानदेय दोगुना किए जाने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. मिश्र ने कहा कि विकास में आने वाले सभी अवरोध हटाए जायेंगे।
Post a Comment