सरकार को मिली मोहलत, अब 31 अगस्त तक करने होंगे तबादले

भोपाल। एक स्थान पर तीन साल से ज्यादा समय से जमे अफसरों के तबादले अब 31 अगस्त तक हो सकेंगे। चुनाव आयोग ने प्रदेश सरकार को दो माह की मोहलत और दे दी है। अभी 30 जून तक तबादले करके रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया था। इसके मद्देनजर कई तबादले हो चुके हैं और अगले सप्ताह भी स्थानांतरण करने की तैयारी थी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह को तीन साल से एक स्थान पर जमे अधिकारियों को हटाने के लिए कहा था। साथ ही गृह जिले में पदस्थ अधिकारियों के साथ ऐसे अफसरों को भी चुनाव कार्य से दूर रखने के निर्देश दिए थे, जिनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं।

इसके मद्देनजर सामान्य प्रशासन विभाग ने कुछ कलेक्टरों के साथ राज्य प्रशासनिक सेवा और पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। कुछ की सूचियां तैयार हो चुकी हैं। आयोग के नए निर्देशों के मुताबिक अब सरकार को कोई जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है।

अब 31 अगस्त तक सूची जारी कर आयोग को सूचित करना है। हालांकि 31 जुलाई के बाद मतदाता सूची के काम में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादलों पर प्रतिबंध लग जाएगा। इस दिन मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दावे-आपत्ति लेने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।