भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा शहरी मंडल की ओर से शुक्रवार को केंद्र में भाजपा के 4 साल पूरे होने पर बाइक रैली निकाली गयी। इसका उद्देश्य भाजपा सरकार की उपलब्धियों और नीतियों का प्रचार करना था भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में बाइक रैली 22 जून शुक्रवार को निकाली गयी।
रैली की अध्यक्षता भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे ने किया उनके साथ ही राज्यमत्रीं दर्जा प्राप्त राघवेंद्र शर्मा मौजुद थे
जिसमें 2 हजार युवाओ शामिल होकर बाइक रैली भाग लिया ,यहीँ रैली बड़ौदी से प्रारंभ होकर गुना वायपास, झांसी तिराहा, काली माता मंदिर से नीलगर चौराहा,पुरानी शिवपुरी मार्ग होते हुए गुरुद्वारा, माधव चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा से होकर मुख्य कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मण्डी पहुंची
नगर अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने बताया कि रैली क् पश्चात सेवा में कार्यरत शहीदों के सैनिक परिवार को भी सम्मानित किया गया
Post a Comment