शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी नेताओं के आलोचना करने का जवाब दोहे के जरिए दिया, उन्होंने कहा कि 'निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छवाय, बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय.'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश को तबाह करने का पाप एक मुख्यमंत्री के हाथों से हुआ है.
न्यूज18 मध्य प्रदेश के सुशिक्षा कार्यक्रम में बोलते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी समय प्रदेश में अध्यापकों को न सम्मानजनक वेतन मिलता था और न उनका कैडर था. हमने शिक्षकों का समान कैडर बनाते हुए उन्हें सरकारी सेवा में लिया, साथ ही वेतन भी बढ़ाया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इशारों-इशारों में दिग्विजय सिंह पर किया कटाक्ष, उन्होंने कहा, पूरे प्रदेश को तबाह करने का पाप एक मुख्यमंत्री के हाथों से हुआ है.
सुशिक्षा कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी नेताओं के आलोचना करने का जवाब दोहे के जरिए दिया, उन्होंने कहा कि 'निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छवाय, बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय.'
सीएम शिवराज ने कहा कि कभी प्रदेश में 29 लाख बच्चे स्कूल नहीं जाते थे. हमने #SchoolChaleHum अभियान शुरू किया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फाइटर पायलट बनने के लिए चुनी गईं नीमच की आंचल गंगवाल को सम्मानित किया.
सुशिक्षा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नीट के माध्यम से किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज/डेंटल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की फीस सरकार भरेगी.
Post a Comment