पीएम मोदी ने मोहनपुरा बांध का किया उद्घाटन, कहा- शिवराज सरकार ने विकास की नई गाथा लिखी

मोहनपुरा डैम का लोकार्पण करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मोहनपुरा डैम का लोकार्पण करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है. मोहनपुरा सिंचाई परियोजना ना केवल राजगढ़ की बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए महत्वपूर्ण योजना है.

राजगढ़ में पीएम मोदी ने मोहनपुरा में वृहद सिचाई परियोजना का डिजिटल लोकार्पण किया. इससे पहले प्रधानमंत्री अपने तय कार्यक्रम के अनुसार विशेष विमान से भोपाल पहुंचे थे. हवाईअड्डे पर मोदी की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की.

पीएम मोदी ने कहा कि यह अद्भुत है कि मुख्यमंत्री 'शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से एक समय में 7.5 लाख हेक्टेयर में होने वाली सिंचाई का रकबा आज 40 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है. इसे दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलेगी.

जब पीएम मोदी ने इंदौरवासियों से कहा- सब अपना-अपना मोबाइल निकालें!

पीएम मोदी ने सिचाई बांध परियोजना का डिजिटल लेाकार्पण के बाद कहा कि न्यू इंडिया के निर्माण में किसानों और गरीबों की भी बड़ी भूमिका है. पीएम मोदी ने कहा पिछले 4 वर्षों में सरकार ने कभी भी निराशा या हताशा की बात नहीं कही. हमने हमेशा आशा और विश्वास के साथ आगे बढ़ते हुए हर काम को करने की कोशिश की है. हम हमेशा श्रेष्ठ राष्ट्र के निर्माण में निरंतर प्रयासरत रहेंगे.


बता दें कि मोहनपुरा सिंचाई परियोजना देश की ऐसी पहली ऐसी परियोजना है, जिससे सबसे लंबी प्रेशरयुक्त पाइप लाइन की अंडर ग्राउंड नहर से 1 लाख 35 हजार हेक्टेयर जमीन में सिंचाई की जाएगी. पहले चरण में इस साल कालीपीठ क्षेत्र में 25 हेक्टेयर की पथरीली जमीन में सिंचाई की जाएगी.