अगर आपने अभी तक राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो सरकार नहीं देगी ये सुविधा

भोपाल। जिन लोगों ने अभी तक राशन कार्ड को आधार कार्ड से नहीं लिंक कराया है उनके लिए बुरी खबर है। खाद्य विभाग ने लोगों को सिर्फ एक मौका और दिया है। अब अगर आप 30 जून तक अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराते है तो आपको मिलने वाला राशन बंद किया जा सकता है। 30 जून आखिरी तारीख है। बीपीएल परिवार के सभी सदस्यों को इस तारीख तक अपना राशन कार्ड , आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो एक जुलाई से आपको राशन नहीं दिया जाएगा।


4 लाख लोगों ने नहीं कराया लिंक


आपको बता दें कि शहर में 13 हजार 200 परिवारों के लगभग 4 लाख लोगों का अब तक राशन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ है। यही वजह है कि खाद्य विभाग ने एक तारीख तय कर दी है। अगर इस तारीख तक भी लिंक कराए जाने का काम नहीं किया जाता है तो 1 जुलाई के बाद से इन लोगों को राशन देना बंद कर दिया जाएगा।




नहीं फीड हुए हैं आधार नंबर


जानकारी के मुताबिक जिले में करीब तीन लाख बीपीएल परिवारों के 16 लाख 80 हजार सदस्य है। इन सदस्यों को हर महीने राशन (गेहूं, चावल, नमक और केरोसिन) वितरित किया जाता है। बात अगर बीते दो सालों की करें तो लगभग 12 लाख लोगों ने ही खाद्य विभाग के पोर्टल पर अपने आधार कार्ड नंबर को लिंक कराया है। बाकी बचे सदस्यों ने अभी तक अपने आधार कार्ड नंबर को लिंक नहीं कराया है।


नंबर लिंक न कराए जाने के कारण राशन वितरण करने में कई तरीके की परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कलेक्टर सुदाम खाडे ने दुकानदारों को किसी भी हालत में आधार नंबर दर्ज कराए जाने की हिदायत दी है अगर वे ऐसा नहीं करते है राशन वितरण पर रोक लगा दी जाएगी।