गुना तहसीलदार के रीडर गोपाल की सड़क हादसे में मौत


शिवपुरी ब्रेकिंग
शिवपुरी से 50 किलोमीटर दूर बदरबास के पास फोरलेन पर अभी हाल ही में एक बैन क्रमांक mp 08 3181 अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई जिससे वाहन चला रहे गुना तहसीलदार के रीडर गोपाल जी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई बदरबास पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को एम्बूलेंस से पोस्टमार्टम हेतु रवाना कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गुना तहसीलदार के रीडर श्री गोपाल आज गुना से शिवपुरी के खरेेेह गांव  अपनी मां को लकवा की दवाई लेने  आए थे जब वह दवाई लेकर वापस लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर बदरबास के पास फोर लेन के डिवाइडर से भिड़ गई  और पलट गई इस दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई बदरबास पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उन्होंने लोगों के सहयोग से गोपाल  शव गाड़ी से बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है पुलिस ने बताया कि इसकी जानकारी उनके परिजनों को भेज दी गई है